Loading
Kaal Sarp Dosp PujaKaal Sarp Dosp PujaKaal Sarp Dosp Puja
(Mon - Saturday)
info@panditg.in
Ujjain

मंगल दोष पूजा: वैवाहिक बाधाओं का समाधान और शुभ फल प्राप्ति

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में कई दोष ऐसे होते हैं जो जातक की ज़िन्दगी पर काफी असर करते हैं। इन्ही दोषो में से एक है मंगल दोष।  जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता हैं उनके विवाह में बहुत परेशानियां आती हैं। मंगल दोष पूजा से मंगल दोष का निवारण किया जाता हैं।

यदि किसी की कुंडली में मंगल पहले, दूसरे, चौथे, सातवें, आठवें और बारवें घर में हो तो मांगलिक दोष कहा जाता है। मांगलिक दोष को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है।यदि किसी की कुण्डली में मांगलिक दोष है अगर वो 28 की उम्र के बाद विवाह करते हैं तो मंगल का वैवाहिक जीवन पर  दुष्प्रभाव नहीं पड़ता  है।

मंगल दोष पूजा  के लाभ

मांगलिक दोष पूजा से किसी इंसान के विवाह में आ रही अड़चने ख़त्म हो जाती हैं।मंगल दोष को इस पूजा से दूर किया जा सकता हैं।

मांगलिक दोष पूजा मंत्र

ॐ मंगलाय नमः
ॐ भूमि पुत्राय नमः
ॐ महाकाय नमः
ॐ सिद्ध मंगलाय नमः

मागलिक दोष पूजा के लिए आवश्यक जानकारी

जन्मतिथि, जन्म का समय, जन्म स्थान, गोत्र।एक से ज्यादा लोगों के नाम पर मंगल दोष पूजा कराने के लिए आपको हमें उनके नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान और गोत्र आदि की जानकारी देना अनिवार्य हैं।
अगर आपके भी जीवन में आ रही हो इस तरह की परेशानी तो मिलिये
कालसर्प मंगल दोष पूजा विशेषज्ञ
Visit-www.panditg.in

Call Now – 8989540544

Leave A Comment