Loading
Kaal Sarp Dosp PujaKaal Sarp Dosp PujaKaal Sarp Dosp Puja
(Mon - Saturday)
info@panditg.in
Ujjain

मंगलवार व्रत एवं पूजा विधि: मंगल ग्रह की कृपा पाने के अचूक उपाय

मंगलवार के दिन को मंगल ग्रह का दिन माना गया है!  मंगलवार के दिन व्रत रखें पूजा करें तो अति उत्तम रहता है, मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर निवृत्त होकर तन मन को स्वच्छ करके,लाल कलर के नए कपड़े पहन कर मंडप में उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं मंडप घर के किसी भी कमरे में बनाया जा सकता है परंतु इसके लिए फर्श  अगर कच्चा हो तो, गाय के गोबर से लिप कर शुद्ध करें, यदि पक्का फर्श है तो धुलाई करके फर्श को पहुंचे तथा गुलाब जल आदि छिड़ककर फर्श  को पवित्र करें! आसन पर बैठने से पूर्व सारी सामग्री जैसे लाल पुष्प लाल चंदन देसी घी आदि एकत्रित करके अपने पास रख लें तत्पश्चात पवित्री धारण करके मंत्रों का उच्चारण आरंभ करें!!

Leave A Comment