+91-8989540544
Posted on : 23 Mar 2021
जातक की कुंडली में मंगल के स्थान के हिसाब से मंगल दोष है की नहीं ये निर्भर करता है ,मांगलिक दोष को लेकर लोगो के अंदर बहुत डर सा बना रहता है, और ये वास्तविक भी है मंगल दोष अगर किसी जातक की कुंडली में है तो अत्यंत घातक होता है, मंगल दोष वाले जातक को विवाह भी किसी मांगलिक लड़की से ही करना चाहिए एवं उसके बाद दोनों को मांगलिक दोष पूजा उज्जैन (manglik dosh puja ujjain) में आकर किसी विशेषज्ञ पंडित जी के माध्यम से करा लेना चाहिए! तभी उनका वैवाहिक जीवन सफल होता है ! मंगल ग्रह का प्रभाव - मंगल ग्रह बहुत अधिक प्रभावशाली होता है मंगल ग्रह की स्तिथि एवं इस ग्रह की दृष्टि मारक प्रभाव रखते है मंगल दोष का विशेष प्रभाव वैवाहिक जीवन में ही पड़ता है इसलिए जन्म कुंडली मिलान करते समय मंगल दोष के बारे में विचार जरूर कर लेना चाहिए ! जन्म कुंडली में मंगल के विशेष स्थान होने पर ही मंगल दोष को उत्पन करती है , जब जन्म कुंडली में मंगल पहले ,चौथे और सातवे एवं आठवे और बारहवे स्थान पर हो तो मंगल दोष बनता है एवं इसके लिए मंगल दोष पूजा करानी पड़ती है मंगल दोष पूजा मंत्र - ॐ मंगलाय नमःॐ भूमि पुत्राय नमःॐ महाकाय नमःॐ सिद्ध मंगलाय नमः आदि मंगल दोष है की नहीं दिखने के लिए जन्म कुंडली जन्म का समय आदि के माध्यम से विशेषज्ञ पंडित जी आपको बता देंगे ! विशेष - इस प्रकार मंगल दोष पूजा एवं अन्य प्रकार के पूजा पाठ मंगलनाथ मंदिर उज्जैन ( mangalnath mandir ujjain ) में करना चाहिए ! जिससे मंगल दोष पूजा उज्जैन में या अन्य किसी प्रकार के पूजा अनुष्ठान करने से जातक को अन्य जगह करवाने से ज्यादा पुण्य फल प्राप्त होता है

Related posts

Request a callback