क्यों आती है इतनी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उज्जैन के शनि मंदिर पर??
+91-8989540544
Posted on : 06 Dec 2019
यहां पर हर अमावस्या को लोग स्नान करने आते है, मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन को मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है ,उज्जैन से सांवेर जाते समय बीच में शनि मंदिर का स्थान है यह प्रमुख दर्शनीय स्थल है! इस मंदिर की सबसे बड़ी बात यह है कि यहां शनि देव भगवान के साथ-साथ अन्य प्रकार के नवग्रह भी हैं इसलिए ही इसे नवग्रह मंदिर भी कहा जाता है !यहां पर दूर-दूर से शनि भगवान के भक्त एवं शनि से प्रभावित लोग दर्शन करने आते हैं मंदिर के पास ही पवित्र पावन मां शिप्रा नदी भी है जिसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है ,शनि के प्रकोप से प्रभावित लोग यहां स्नान करने से एवं वस्त्र आदि दान करने से शनि का प्रकोप कम होता है .!! call Now - 8989540544 visit = www.panditg.in

Related posts

Request a callback