Know what is Pitr Dosh
According to astrology, the 9th house of the horoscope is considered to be the place of ancestors. At the same time, the Sun in the Navagraha is clearly considered the symbol of the ancestors. If Sun is placed in a person's horoscope with bad planets or if there is a defect in terms of bad planets, then it is called Pitradosh. Apart from this, if the ninth house of the horoscope or the owner of this house is blamed from the evil planets of the horoscope, it is also called Pitridosh. Pitradosh has different effects in every person's horoscope.
Let us know which people have Pitridosh in their horoscope-
1-According to the Garuda Purana, families in which people do not worship their ancestors, they get Pitradosh.
2-peepal tree is believed to be inhabited by ancestors. In such a situation, it is also pituitary to cut a peepal tree or spread impurity under it.
3 - If the person disrespects the other living family after the death of the father or mother, then even the ancestors feel hurt.
Identify Pitridosh in this way
If there is constant lack of money in a person's house, then there may be Pitradosh in his horoscope.
- If a person of the house is facing problems in the marriage again and again, there may be Pitradosh in his horoscope.
-Always having an atmosphere of discord in the family also points towards Pitradosh.
- If someone always remains ill at all times in the house, then the father should take measures for peace in the house.
Do these remedies to remove Pitra dosha -
-If a person is suffering from Pitra dosha, then to get rid of it, he should perform Shraddh on any Amavasya, Purnima or Pitru Paksha. By doing this, the ancestors is satisfied and blesses the person with wealth and happy life.
-Apart from this, the women of the household go to the kitchen to cook food only after bathing daily. The first bread to be given to cow and the jaggery should be fed on it -Also, always keep clean the place of drinking water in the house. It is considered to be the place of ancestors. Pitra Dosh Nivaran in Ujjain alos help to reduce the effect of Pitr Dosh
पितृदोष के संबंध में ज्योतिष और पुराणों की अलग अलग धारणा है लेकिन यह तय है कि यह हमारे पूर्वजों और कुल परिवार
के लोगों से जुड़ा दोष है। पितृदोष के कारण हमारे सांसारिक जीवन में और आध्यात्मिक साधना में बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
हमारे पूर्वजों का लहू, हमारी नसों में बहता है। हमारे पूर्वज कई प्रकार के होते हैं, क्योंकि हम आज यहां जन्में हैं तो कल कहीं
ओर।
पितृ दोष के कई कारण और प्रकार होते हैं। पूर्वजों के कारण वंशजों को किसी प्रकार का कष्ट ही पितृदोष माना गया है ऐसा
नहीं है और भी कई कारणों से यह दोष प्रकट होता है। इसे पितृ ऋण भी कह सकते हैं। आओ जानते हैं कि पितृदोष और ऋण
क्या होता है। जानने में ही समाधान छुपा हुआ है। ज्योतिष के अनुसार पितृ दोष और पितृ ऋण से पीड़ित कुंडली शापित
कुंडली कही जाती है। ऐसे व्यक्ति अपने मातृपक्ष अर्थात माता के अतिरिक्त मामा-मामी मौसा-मौसी, नाना-नानी तथा
पितृपक्ष अर्थात दादा-दादी, चाचा-चाची, ताऊ-ताई आदि को कष्ट व दुख देता है और उनकी अवहेलना व तिरस्कार करता है।
जन्म पत्री में यदि सूर्य पर शनि राहु-केतु की दृष्टि या युति द्वारा प्रभाव हो तो जातक की कुंडली में पितृ ऋण की स्थिति मानी
जाती है। इसके अलावा भी अन्य कई स्थितियां होती है।> > हालांकि इसके अलावा व्यक्ति अपने कर्मों से भी पितृदोष निर्मित
कर लेता है। विद्वानों ने पितर दोष का संबंध बृहस्पति (गुरु) से बताया है। अगर गुरु ग्रह पर दो बुरे ग्रहों का असर हो तथा गुरु
4-8-12वें भाव में हो या नीच राशि में हो तथा अंशों द्वारा निर्धन हो तो यह दोष पूर्ण रूप से घटता है और यह पितर दोष
पिछले पूर्वज (बाप दादा परदादा) से चला आता है, जो सात पीढ़ियों तक चलता रहता है।
लाल किताब के अनुसार पितृ ऋण : पितृ ऋण कई प्रकार का होता है जैसे हमारे कर्मों का, आत्मा का, पिता का, भाई का, बहन
का, मां का, पत्नी का, बेटी और बेटे का। आत्मा का ऋण को स्वयं का ऋण भी कहते हैं। जब कोई जातक अपने जातक पूर्व
जन्म में धर्म विरोधी कार्य करता है तो वह इस जन्म में भी अपनी इस आदत को दोहराता है। ऐसे में उस पर यह दोष स्वत: ही
निर्मित हो जाता है। धर्म विरोधी का अर्थ है कि आप भारत के प्रचीन धर्म हिन्दू धर्म के प्रति जिम्मेदार नहीं हो। पूर्व जन्म के
बुरे कर्म, इस जन्म में पीछा नहीं छोड़ते। अधिकतर भारतीयों पर यह दोष विद्यमान है। स्वऋण के कारण निर्दोष होकर भी
उसे सजा मिलती है। दिल का रोग और सेहत कमजोर हो जाती है। जीवन में हमेशा संघर्ष बना रहकर मानसिक तनाव से
व्यक्ति त्रस्त रहता है।
इसी तरह हमारे पितृ धर्म को छड़ने या पूर्वजों का अपमान करने आदि से पितृ ऋण बनता है, इस ऋण का दोष आपके बच्चों
पर लगता है जो आपको कष्ट देकर इसके प्रति सतर्क करते हैं। पितृ ऋण के कारण व्यक्ति को मान प्रतिष्ठा के अभाव से
पीड़ित होने के साथ-साथ संतान की ओर से कष्ट, संतानाभाव, संतान का स्वास्थ्य खराब रहने या संतान का सदैव बुरी संगति
में रहने से परेशानी झेलना होती है। पितर दोष के और भी दुष्परिणाम देखे गए हैं- जैसे कई असाध्य व गंभीर प्रकार का रोग
होना। पीढ़ियों से प्राप्त रोग को भुगतना या ऐसे रोग होना जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहे। पितर दोष का प्रभाव घर की स्त्रियों
पर भी रहता है।